प्राइवेट अस्पतालों को मात देंगे पंजाब के सरकारी अस्पताल, गांव ओर वार्ड में खुलेंगे 16 हजार मोहल्ला क्लीनिक
-हर किसी को जारी होगा स्वास्थ्य संबंधी पूर्ण जानकारी वाला सरकारी डिजीटल हेल्थ कार्ड
-सडक़ दुर्घटनाओ में घायलों के मुफ्त ईलाज संबंधी की बड़ी घोषणा
-कहा, सही समय आने पर की जाएगी मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा
एनकांऊटर टाईम्स जालंधर (गुलाटी)
आम आदमी पार्टी (आप) की महिला विंग पंजाब प्रधान राजविंदर ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लिए छह स्वास्थ्य सुविधाओं वाली दूसरी बड़ी गारंटी की घोषणा की। उन्होंने बताया अरविंद केजरीवाल जी ने वीरवार को लुधियाना में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनने पर हर किसी को दिल्ली की तर्ज पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने की गारंटी दी। इस अवसर पर पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष भगवंत मान, पंजाब मामलों के इंचार्ज जरनैल सिंह व सह-इंचार्ज राघव चढ्डा, नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा व कुंवर विजय प्रताप सिंह मंच पर उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि पंजाब में प्राइमरी हेल्थ सेंटर ओर कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर समेत सभी बड़े अस्पतालों में मुफ्त ओर अच्छे ईलाज की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब में कुल 16 हजार गांव और वार्ड मोहल्ला क्लीनिक’ खोले जाएंगे।
राविन्द्र कौर ने कहा कि पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बद् से बद्तर है, इसी कारण पंजाब के लोगों को मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों की लूट का शिकार होना पड़ता हे। लेकिन ‘आप’ की सरकार आने पर पंजाब के लोग इन परेशानियों से बचेंगे व नजदीकी सरकारी अस्पताल मेें मुफ्त और अच्छा ईलाज करवा सकेंगे। राजविंदर कौर ने कहा कि पंजाब के हर व्यक्ति के मुफ्त ईलाज में दवाई ओर ऑपरेशन खर्च भी ‘आप’ की सरकार वहन करेगी।
स्वास्थ्य गारंटी में हैं ये 6 बड़ी सौगात: राजविंदर कौर
1. पंजाब में हर किसी को प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर मुफ्त और अच्छे ईलाज की सुविधा सरकारी अस्पतालों में दी जाएगी।
2. ईलाज में सभी प्रकार की दवाई, स्वास्थ्य जांच(टेस्ट) और मुफ्त ऑपरेशन की सुविधा होगी। दस हजार रुपये तक का इंजेक्शन भी मुफ्त दिया जाएगा। सभी प्रकार की दवाईयों के लिए खिडक़ी खुली रहेगी। 10-20 लाख रुपये तक के ऑपरेशन का खर्च भी ‘आप’ की सरकार वहन करेगी।
3. पंजाब के हर बाशिंदे का ‘डिजीटल हेल्थ कार्ड’ बनाया जाएगा। उनके स्वास्थ्य से संबंधित पूरा रिकॉर्ड कंप्यूटराइज्ड़ होगा। स्वास्थ्य संबंधी जांच रिपोर्ट्स को हाथ में उठाकर घूमना नहीं पड़ेगा।
4. 16 हजार ‘पिंड ओर वार्ड मोहल्ला क्लीनिक’ खोले जाएंगे।
5. सरकारी अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर को प्राइवेट से बेहतर बनाया जाएगा। नए अस्पताल भी खोले जाएंगे।
6. पंजाब में सडक़ हादसे में घायल होने वाले व्यक्ति को किसी भी पास के बड़े सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने पर उसका पूरा ईलाज खर्च ‘आप’ की सरकार वहन करेगी।