एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर (गुलाटी) जालंधर में कानून व्यवस्था दिन प्रतिदन बिगड़ती जा रही है और चोर लुटेरों के हौसलें बुलंद हो रहे है। मंगलवार दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने भाजपा नेता किशन लाल शर्मा का मोबाइल छीन फरार हो गय़े। अभी वह अपने घर से बाहर निकले ही थे कि लुटेरों ने उनके हाथ से मोबाईल झपट लिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया और मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए।
किशन लाल शर्मा ने आरोप लगाया कि शहर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। पहले भी यह बाइकर्स गैंग कई वारदातें कर चुका है। एक महिला के कान से बालियां छीन चुका है। उन्होने कहा कि यह सारा काम नशेड़ी युवकों का ही हैं। इसके बारे में पुलिस अफसरों को कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी पकड़े नहीं जा सके। ।













