एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
जालंदर कैंट में आज सेना की मेडिकल टीम ने कैंट बोर्ड की टीम के साथ कैंट में खाने पीने वाली दुकानों का जांच की व स्वास्थ्य की दृष्टि से दुकान में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ दुकान के कर्मचारियों को भी सफाई संबंधी दिशा निर्देश दिए। छावनी क्षैत्र में आज सहायक स्वास्थ्य अधिकारी लैफ्टिनैंट कर्नल तृप्ति अग्रवाल के दिशा-निर्देशों पर दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी दुकानादार अपने आसपास साफ साफई व्यवस्था को बना कर रखे तथा दुकान पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों का मेडिकल करवाए तथा खाने पीने वाली वस्तुओं को ढक कर रखे। उन्होने कहा कि ऐसा न करने के वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके पर स्वच्छता अधिकारी सुरजीत राम, स्वच्छता प्रभारी सुनिल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।