एनकांऊटर टाईमस, जालंधर कैंट (गुलाटी)
नवरात्रों के उपलक्ष्य में मंदिर बजरंग भवन में माता की 9 ज्योते पहुंची। माता की ज्योतों को शोभायात्रा के रुप में नगर प्रक्रिमा करवा करके मंदिर में लाया गया। ज्योतो का जगह जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
जय माता के जयकारों से समूचा कैंट गूंज रहा था। माता के भक्तों के लिए अलग अलग संस्थाओं की ओर विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाये गये थे। फगवाडा रोड़ पर भी ठंडे जल व समोसें का भंडारा लगाया गया था। मंदिर कमेटी की ओर से सहयोगी सज्जनों को माता की चुनरी देकर सम्मान्नित किया गया।
इस अवसर पर विजय गोयल, राकेश अग्रवाल, कूलभूषण भूषी, अनिल अग्रवाल, तिलकराज शर्मा, यतिन्द्र अग्रवाल, भूपिन्द्र अरोड़ा, आशू अग्रवाल, मनीष बांसल, जीएल गुलाटी , मनीष बक्शी, गुरशरण सिंह टक्कर, इंद्र कालड़ा, सोनू चौहान सहित अन्य मौजूद थे। इस अवसर पर जगबीर सिंह बराड़, अमरजीत सिंह अमरी, भी विशेषतौर पर उपस्थित हुए जिनकों माता की चुनरी देकर सम्मान्ननित किया गया। मंदिर में रोज रात 8 बजे सर्कीतन का आयोजन किया जा रहा है और सुबह शाम आरती की जाती है।