लोगों को पोलोथिन बैग प्रयोग न करने के लिेए किया जागरुक
एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट( गुलाटी)
कैंट बोर्ड प्रशासन की ओर से सीईओ ज्योति कुमार के दिशा निर्देशोंनुसार आज कैंट के बाजारों में पोलोथिन बैग तथा थर्मोकोल के सामान को भारी मात्रा में जब्त किया गया। जिस की जानकारी देते हुए एसएक यादव और सुनिल कुमार ने बताया कि सीईओ ज्योति कुमार के आदेशोंनुसार कैंट के बाजारों में पोलोथिन बैग तथा थर्मोकोल के प्रयोग को पूरी तरह से बैन किया गया है।
उसने बताया कि जो दुकानदार इन वस्तुओं का प्रयोग कर रहे थे उनका सामान जब्त किया गया । उसने बताया कि लोगों को पोलोथिन बैग न प्रयोग करने तथा थर्मोकोल का प्रयोग न करने के लिए लोगो को जागरुक किया गया। एसके यादव और सुनिल कुमार ने बताया कि लोगों को कपड़े के बैग भी कैंट बोर्ड की ओर से बांटे गये। अधीक्षक एसएक यादव ने कहा कि दुकानदारों को चेतावनी दी गई है जो भी पोलोथिन बैग तथा थर्मोकोल सामान का प्रयोग करते या बेचते पाया गया तो उससे भारी जुर्माना वसूल जायेगा और उसका सामान भी जब्त कर लिया जायेगा।