एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) सीईओ ज्जोति कुमार के दिशा निदेर्शोनुसार जालंधर कैंट को साफ सुथरा बनाने के उदेश्य से जाालंधर कैंट बोर्ड की ओर से स्वच्छता पखबाड़ा मनाया जा रहा है। यह पखावाड़ा 6 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक मनाया जायेगा। सीईओ ज्योति कुमार की ओर से कैंटवासियों को अपील की है कि सब मिलकर जालंधर कैंट को साफ सुथरा बनायें। इसके लिए सभी अपने घर काल कचरा बोर्ड की ओर से आ रहे रिक्शा में डाले और कचरे को खुले में न फैके। पाँलिथीन लिफाफे का उपयोग न करें और कैंट को साफ सुथरा बनाने के लिए कैंट बोर्ड प्रशासन का अपना पूर्ण सहयोग दे।













