जगबीर सिंह बराड़ ने किया शोभायात्रा का उदघाटन
एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित किए जा रहे दशहरा पर्व 2021 के उपलक्ष्य में आज प्रभु श्रीराम के विवाह की शोभायात्रा छावनी क्षैत्र में निकाली गई जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक व शिरोमणि अकाली दल व बसपा के संयुक्त उम्मीदवार जगबीर सिंह बराड़ ने नारियल फोड़कर किया।मंदिर श्री बजरंग भवन से प्रभु श्री राम के जयघोष लगाकर शुरू हुई शोभायात्रा छावनी क्षैत्र का भ्रमण कर निर्धारित स्थल पर आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में विभिन्न बैंड ग्रुप द्वारा प्रभु श्री राम के मधुर भजनों का गुणगान किया व प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी के रूप में कलाकारों ने भी अपनी हाजिरी लगवाई।
जगबीर सिंह बराड़ ने सभी राम भक्तों को इस पावन पुनीत अवसर की बधाई दी व कहा कि छावनी क्षैत्र में आपसी एकता प्रेम प्यार के कारण हर त्यौहार हर वर्ग के लोग मिलजुल कर मनाते है जो हमारी भारतीय संस्कृति की देन है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम ने जो शिक्षा हमें दी है उस राह पर चलकर हमें हमारे जीवन को बेहतर बनाने का साकारात्मक प्रयास करना चाहिए है ।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोनू ढेसी ने भी प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त किया व सभी छावनी निवासियों को बधाई दी। श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों ने सभी राम भक्तों को विशेष रूप से सम्मानित किया व राम भक्तों द्वारा दिए जा रहे योगदान के लिए धन्यवाद किया। शोभायात्रा मार्ग में प्रभु स्वरूपों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया व आशीर्वाद प्राप्त किया तथा बाजारों में विभिन्न स्थानों पर लंगर भी लगाए गए।
इस अवसर पर कीर्ति भूषण मेहता,बृज गुप्ता, कनिष्क अग्रवाल कन्नू, पुनीत शुक्ला दीपक सहगल, ,सतीश गोयल, समाज सेवक महेश गुप्ता, भाजपा नेता संजय कालरा, हरविंदर सिंह पप्पू, गुरशरण सिंह टक्कर, जगमोहन वर्मा, संजीव त्रेहन, रवि शर्मा, मधुसूदन शर्मा, गगन सिंह,गुरदर्शन सिंह, तरुण गर्ग, विजय बिल्लो, सविंदर सिंह वीरू, अनिल चौहान, राजिंदर बांसल, प्रदुम्न मित्तल,रमन मित्तल, हरदेव नाहर, अनिल कन्नोजिया, राकेश अग्रवाल,विपणन लूथर व अन्य राम भक्त उपस्थित थे।













