एनकांऊटर टाई्म्स चंडीगढ़- जम्मू में शहीद हुए वीर भारतीय सैनिकों शहीद नायब सूबेदार जसविंदर सिंह सेना मैडल, नायक मनदीप सिंह और सिपाही गज्जण सिंह के परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50-50 लाख रुपए की ग्रांट देने की मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी ने घोषणा की है। सैनिक परिवारों के साथ हमदर्दी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शूरवीरों ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपनी जिंदगी खतरे में डाल दी। उन्होंने कहा कि उनकी बहादुरी और साहस से अन्य भारतीय सैनिकों को अपनी ड्यूटी और भी शिद्दत और वचनबद्धता के साथ निभाने की प्रेरणा मिलेगी। मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री के यूनिट-4 के नायब सूबेदार जसविंदर सिंह कपूरथला जिले में स्थित गांव माना तलवंडी के निवासी थे जो अपने पीछे पत्नी सरदारनी राज कौर और बेटी सिमरजीत कौर छोड़ गए। इसी तरह 11 सिख के नायक मनदीप सिंह जो गुरदासपुर जिले में घणीके बांगड़ नजदीक गांव चट्ठा शीरा के थे, अपने पीछे पत्नी सरदारनी मनदीप कौर और 2 पुत्र छोड गए और 23 सिख के सिपाही गज्जण सिंह रोपड़ जिले में गांव पछरंदा के निवासी थे, जिनका विवाह 4 महीने पहले ही हुआ था जो अपने पीछे पत्नी सरदारनी हरप्रीत कौर छोड़ गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सैनिकों के बुलंद हौसले व बहादुरी के जज्बे को सलाम है।













