Share Facebook Twitter WhatsApp Telegram Pinterest LinkedIn Email एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) माता की चौकी में भजनों में झूमें भक्तजन और ज्योत के आगे नकमस्तक होकर लिया माता रानी का आर्शीवाद नवयुवक सेवा सोसायटी द्वारा 55वां वार्षिक चौकी का आयोजन मोहल्ला नंबर 21 व 25 के मध्य करवाया गया। माता की चौकी में हरजीत हीरा ने महामाई के भजनों का गुणगान कर भक्तों को धर्म मार्ग से जोड़ा ।इस अवसर पर सोसायटी के सदस्यों ने गणपति पूजन के बाद पूजा अर्चना की व मां की पवित्र ज्योति को चौकी स्थल पर विराजित किया गया। जिसके बाद भजन गायकों ने गणपति वंदना के बाद महामाई के भजनों का सुंदर गुणगान किया व उपस्थित भक्तों को धर्म मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। सोसायटी के सदस्यों ने आए सभी अतिथियों का स्वागत किया व गणमान्यों को माता की चुनरी देकर सम्मानित किया गया। ईस अवसर पर प्रदीप कुमार चीकू, भाजपा नेता संजय कालरा, मनीष बख्शी , पम्मी,गरिश कुमार, अवतार सिंह महाजन, सतपाल वर्मा,मनवीर सिंह,, अमरजीत सिंह अमरी, तरुण गोयल, सुनील कुमार व अन्य उपस्थित थे