एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
कैंट बोर्ड़ सीनियर सैंकेड़री स्कूल (लड़की) में 6 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज बच्चों ने सफाई के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्शेय से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने भाग लेकर महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान के सपने को साकार किया। इस नुक्क़ड़ नाटक में स्कूल के चारों हाऊस के बच्चों ने हिस्सा लिया और चारों हाऊस के बच्चों में प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें कमला हाऊस ने प्रथम स्थान हासिल किया।
नुक्कड नाटक को देखने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा गया और राह चलते लोगों ने रुक कर बच्चों के नुक्कड़ नाटक को देखा और उनकी प्रंशसा भी की गई। स्कूल प्रिसीपल गुरपिन्द्र कौर ने कहा कि इस अभियान में प्रथम रहे बच्चों को 21 अक्तबूर को सम्मान्नित किया जायेगा। उन्होने कहा कि नुक्कड़ नाटक का उदेश्य लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरुक करना है ताकि लोग सड़कों पर व सड़को के किनारे कूड़ा न फैके। उन्होने बताया कि इस पखवाड़ा के तहत स्कूल के बच्चों ने रैली भी निकाली गई थी तथा अन्य कई गतिविधियां की गई। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।