एनकांऊटर टाईम्स, होशियारपुर
शादी की तैयारियों को लेकर बाजार में खरीददारी करने गए ननद भाभी की सड़क हादसें में मौत हो गई, जबकि देवर बुरी तरह से घायल हो गया। हादसा होशियारपुर के कस्बा चब्बेवाल के गांव मेहना का है। हादसा होशियारपुर चब्बेवाल रोड़ पर हुआ। मृतक की पहचान कश्मीरा(27), रंजनी (16)निवासी मेहना के रुप में हुई है जबकि रोहन (18) घायल हो गया। रोहन अपनी बहन व भाभी के साथ चब्बेवाल अड्डा से खरीदारी करने के लिए आया था। इस दौरा एक ट्रक ने ओवरटेक करते समय उसको टक्कर मार दी जिसकारण मोटरसाईकिल का संतुलन बिगड़ गया और सभी सड़क पर जा गिरे। राहगिरों ने जल्दी सभी को अस्पताल पहुचा जहा डाक्टरों ने कश्मीरा व रंजनी को मृत घोषित कर दिया जबकि रोहन का अस्पताल में ईलाज चल रहा है। अस्पताल में उपचारधीन रोहन ने बताया कि उके चाचा के बेेट की शादी थी घर में शादी का महौल है वह चब्बेवाल अड्डे पर सूट की लेस लेने के लिए भाभी बहन के साथ गया था कि तेज रफ्तार ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया और उसके बाद उसको कुछ नहीं पता। ट्रक चालक फरार होने लगा कि राहगिरों ने उसको पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।













