एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
रिस्पांस टीम द्वारा 6वां कोविड टीकाकरण कैंप एम के एल जुनेजा पब्लिक स्कूल दीप नगर में लगाया गया। जिसमे सिविल अस्पताल की टीम ने 150 लोगों कोवाशील्ड वैक्सीन लड़ाई गई । इस अवसर पर तिलक राज शर्मा ने बताया कि हमारी टीम द्वारा यह 6वां कैंप जालंधर कैंट में लगाया गया हैं और आगे भी जो कैंप उनको मिलेंगे वह इसी तरह से कैंट वासियों की सेवा करते रहेंगे। भाजपा नेता रजनीश सहगल ने बताया कि नरेंद्र मोदीजी के पर्यास द्वारा देश में 100 करोड़ की आबादी को सफलतापूर्वक वैक्सीन लगाईं जा चुकी है जिसके लिए समस्त देश की जनता बधाई की पात्र है। रजनीश सहगल ने नरेंद्र मोदीजी का भी धन्यवाद किया। कैंप में तिलक राज शर्मा, अशोक डडवाल, धीरज दत्ता, अनिश चौहान, राहुल, रोबिन, राजेश वर्मा, अभिनव गुप्ता, अनु सहगल, वनिता, मंजु शर्म, पूनम दुत्ता, रजनीश सहगल व अन्य मौजूद रहे।