एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
थाना कैंट की पुलिस को रामामंडी से एक युवक का शव मिला है जिसका अभी पहचान नहीं हो सकी है। एसएचओ अशिवनी कुमार नंदा ने बताया कि गणेश स्वीट शांप के निकट एक युवक का शव मिला है जिस की अभी पहचान हीं हो सकी है और शव को जालंधर के सिविल अस्पताल में रखा गया है। उन्होने बतायि युवक ने काले और गरे रंग का पंजापा तथा गरे रंग की लाईनदार कमीज पहनी हुई है और उसकी आयु करीब 55 वर्ष लग रही है।













