एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट ( गुलाटी)
बी डी आर्य कालेज में टेलेंट शो का आयोजन किया गया जिसमें कालेज के विधार्थीयों ने क्लासिकल डांस,माडलिंग, सिंगिंग,स्किट,गिदा् इत्यादि द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित गणमान्यों से वाह वाह लूटी।समारोह में कैबिनेट मंत्री परगट सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती बरिंदरप्रीत कौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुईं जिनका कालेज की प्रबंधक कमेटी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने क्लासिकल डांस व माडलिंग के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वहीं स्किट व गायकी व गिदा् इत्यादि का सफल प्रदर्शन कर समारोह को चार चांद लगाए।मुख्यातिथि बरिंदरप्रीत कौर ने कहा कि आज के समय में महिला वर्ग का शिक्षित होना जरूरी है क्योंकि शिक्षा के द्वारा वर्तमान समय में हर क्षैत्र में अपनी पहचान बनाई जा सकती है तथा महिला वर्ग के शिक्षित होने से समाज में भी उन्नति के रास्ते खुलते हैं।उन्होंने विधार्थियो की प्रतिभा की प्रशंसा की व साथ ही कहा कि बी डी आर्य कालेज ने शुरू से ही लड़कियों की शिक्षा व प्रतिभा को निखारने का कार्य किया है तथा प्रतियोगिता के आज के समय में भी लड़कियों की शिक्षा के लिए हर प्रकार की शैक्षिक व अन्य सुविधाओं के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कालेज को 5लाख रुपए की राशि दिए जाने की भी घोषणा की तथा साथ ही आर्य समाज द्वारा भी कालेज उत्थान के लिए1लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की।समारोह के अंत में विजेता रहे विधार्थियो को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी में कर्ण अग्रवाल की धर्मपत्नी खुशबू अग्रवाल,प्रिं डॉ सुरिंदर पाल कौर, संयुक्त सचिव एडवोकेट संजीव गुप्ता, चन्द्र गुप्ता, प्रेम गुप्ता,पदम प्रकाश पाण्डेय, सुरेश भारद्वाज,सपना अग्रवाल,नवजीत राजन, नीरज शर्मा,मोहर सिंह,कौशल,व अन्य उपस्थित थे।