नई दिल्ली। दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद आने-जाने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। जल्द ही टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से रास्ता खुल सकता है। पुलिस ने दोनों जगह से बैरिकेड्स हटाने शुरू कर दिए हैं। डीसीपी (ईस्ट) प्रियंका कश्यप ने कहा कि सेक्टर 2 और 3 में NH9 खुल रहा है। जल्द ही NH24 भी खोल दिया जाएगा।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसानों के साथ सहमति बनने के बाद दोनों बॉर्डर्स पर इमर्जेंसी रूट खोल दिए जाएंगे। शुक्रवार सुबह पुलिस बैरिकेड्स हटाती नजर आई। रास्ता खुलता है तो पिछले करीब 11 महीनों से जारी किसान आंदोलन से परेशानी झेल रहे लाखों लोगों को राहत मिलेगी।
टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने हटवाए बैरिकेड्स
शुक्रवार से वाया टिकरी बॉर्डर होकर दिल्ली जाने वाला एक तरफ का रास्ता खुलने के आसार हैं। दिल्ली पुलिस की टीम ने टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली की ओर लगे बैरिकेड्स को हटवा दिया। सड़क के बीच गाड़ी गई कीलें हटवा दीं और जेसीबी की सहायता से रास्ता भी थोड़ा साफ कराया। हरियाणा सरकार की पावर कमिटी ने भी दो दिन पहले यहां बहादुरगढ़ में हुई किसानों व प्रशासन की मीटिंग के दौरान यहां बंद सड़कों के हालात देखे थे। बॉर्डर पर किसानों के स्टेज तक पहले से रास्ता खुला हुआ है।
किसान नेताओं से चल रही बात
किसान आंदोलन की वजह से लगे बैरिकेड्स हटने के पीछे सुप्रीम कोर्ट के आदेश को वजह माना जा रहा है। 21 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि किसानों को प्रदर्शन का अधिकार है मगर अनिश्चितकाल के लिए सड़कें ब्लॉक नहीं की जा सकतीं।पुलिस अफसर के मुताबिक, किसान नेताओं से प्रदर्शन स्थल से रास्ता देने की बात की जा रही है। अगर वह रास्ता देने को तैयार हो जाते हैं तो शुक्रवार शाम तक रोहतक रोड को खोल दिया जाएगा।