एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) रामामंडी में पुल के साथ नई सड़क बनाने के लिए तोड़ी गई सड़क के न बनाये जाने से आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है। रामामंडी के निवासी अमरजीत, राम लुभाया, किरण बाला, चरणजीत, सुरिन्द्र सिंह ने बताया कि यह सड़क पहले टूटी हुई थी अब इस सड़क को बनाने के लिए करीब एक महीने का समय हो गया है तोड़े हुए को और अभी तक बनाई नहीं गई है। इस सड़क को पूरी तरह से तोड़ा गया है और कहा जा रहा है कि इस पर पत्थर डालने के बाद बनाया जायेगा। लोगों का कहना है कि इस सड़क के न बनाने से आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है और आने के लिए उनको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होने बताया कि अब कहा जा रहा है कि यह सड़क दीवाली के बाद बनाई जायेगी। इस को बनाने के लिए सड़क पर सीवरेज के मेन होल भी बनाये गये है जिन पर कोई ढक्कन नहीं लगा हुआ है ह दोनों मेल होल पूरी तरह खोले है जिसमें कोई भी हादसे का शिकार हो सकता है। लोगोॆंं का कहना है कि बरसात के दिनों में तो ओर भी बुरा हाल इस सड़क का हो जाता है और कीचड़ में से गुजरना मुशिकल हो जाता है। लोोगं ने प्रशासन सहित हलके के पार्षद को पुरजोर अपील की है कि वह इस सड़क को जल्द से जल्द बनाये और खोले मेन होलों को बंद ढक्कन लगवाये जाये।