एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज जालंधर में हाकी खिलाड़ियों के बीच पहुंचे और वहां पर वह एक अनोखे अंदाज में नजर आए। जालंधर कैंट के कटोच स्टेडियम में रविवार को 38वें इंडियन आयल सर्वो सुरजीत हाकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच से पहले ओलिंपियन परगट सिंह और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने हाकी खिलाड़ियों से मुलाकात की।
चरणजीत सिंह चन्नी ने जालंधर में इससे पहले श्री देवी तलाब मंदिर में माथा टेका और और विधायकों से मुलकात के बाद वह जालंधर कैंट कटोच स्टेडियम पहुंचे, यहां हाकी टूर्नामेंट चल रहा है।
मैदान में सुरजीत हाकी एकेडमी में प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों के साथ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने फोटो खिंचवाए। इस दौरान बच्चे अपने बीच सीएम के साथ खूब मस्ती की। बच्चों ने अपने ही अंदाज मुख्यमंत्री का स्वागत किया। सभी खिलाड़ी अपने बीच सीएम को देख कर बहुत उत्साहित हो रहे थे।