एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
जालंधर कैंट के पूर्व पार्षद हरविन्द्र सिंह पप्पू के साथ कश्यप राजपूत सभा ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह से श्री देवी तलाब मंदिर में मुलकात की गई। उन्होने इस मुलकात दौरान उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मान्नित किया गया। हरविन्द्र सिंह पप्पू ने मुलकात दौरान उनको जालंधर कैंट की मुख्य समस्याओं से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर कश्यप राजपूत सभा की ओर से मांग पत्र भी सौपा गया जिसमें उन्होने जालंधर में अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा की याद में बड़ा अस्पताल और युनिवर्सटी बनाने की मांग रखी गई। इस अवसर पर कश्यप राजपूत सभा के चैयरमेन हरविन्द्र सिंह पप्पू, महासचिव राकेश कश्यप, जिला प्रधान दर्शन सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। यह मुलकात दैनिक सेवरा के संपादक शीतल विज के प्रयासों से की गई। हरविन्द्र सिंह पप्पू ने शीतल विज का भी आभार प्रकट किया गया।