एनकाऊंटर टाइम्स जालंधर (गुलाटी)
असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस ने छीना झपटी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजायब सिंह ने बताया कि 29.9.2021को प्रभजोत कौर पुत्री बिक्रम सिंह निवासी मकान नं 285 मोहल्ला लाभ नगर होशियारपुर अपनी बुआ की लड़की के साथ आदर्श नगर चौपाटी की ओर जा रही थी तो प्रकाश आइसक्रीम गाजीगुल्ला चौंक के पास पहुंची तो दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसका मोबाइल छीन कर भाग गए। इस संबंधी मामला दर्ज कर एएसआई बिंदर सिंह ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी सरबजीत सिंह उर्फ लवली निवासी संत नगर को गिरफ्तार कर छीना गया मोबाइल व वारदात में प्रयोग किया गया बिना नंबर का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। इस दौरान उसका अन्य साथी शुभम उर्फ आलू निवासी घास मंडी जोकि भागने में सफल हो गया था को भी पुलिस द्वारा 5.11.2021को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे अदालत में पेश किया गया है।













