एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर (गुलाटी) श्रीराधारमण देव जी की असीम अनुकम्पा से एवं परमाराध्य महाराज श्री पुण्डरीक गोस्वामी जी(वृंदावन से) के मार्गदर्शन में बहुत ही सुंदर ढंग से “गिरिराज पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव “बहुत ही हर्षोल्हास से मनाया गया l इस अवसर पर मंदिर के पुजारी जी ने गिरिराज पूजन व अन्नकूट उत्सव मनाने संबंधी बताया कि गोवर्धन पूजा के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने गोकुलवासियों को इंद्र के प्रकोप से बचाने के लिए छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठा लिया था , उस पर्वत के नीचे खड़े होने से सभी गोकुलवासियों की जान बच गई थी l इसी बात से खुश होकर गोकुलवासियों ने श्रीकृष्ण को 56 भोग लगाए थे और तभी से इस दिन गिरिराज जी को 56 भोग लगाते हैं, जिसका उनकी पूजा में बेहद महत्व है l इसी के साथ मंदिर के प्रधान महेश गुप्ता ने बताया कि आज मंदिर में गिरिराज पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव के उपलक्ष्य पर ठाकुर जी को 56 भोग लगाए गए और आए हुए भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई है l
भजन गायक राघव कपूर जी को मुंबई ग्लोबल आर्गनाइज़ेशन की तरफ से फिलम अभिनेत्री जयाप्रदा और अभिनेता राजपाल यादव जी द्वारा “अखंड भारत गौरव अवार्ड 2021″ मिला l इसी अवसर पर श्रीविजयकृष्ण गोस्वामी जी महाराज सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा मंदिर कमेटी के सदस्यों ने भी राघव कपूर और उनकी माता श्रीमती मोनिका कपूर जी को सम्मानित किया l इसी के साथ भजन गायक राघव कपूर ने ” गिरिराज धरण तेरी जय होए- तेरी जय होए , तेरे बगैर सांवरिया जिया नहीं जाए-तुम आ के बांह पकड़ लो” के साथ ही राधे- राधे नाम की धुन पर आए हुए भक्तों ने खूब मस्ती में नृत्य करके श्रीठाकुर जी को रिझाया l
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान महेश गुप्ता , पदाधिकारी बाॅबी खन्ना , हरीश महेद्रू , सुधीर गुप्ता , दिनेश पुरी , स्मृति शर्मा मौज़ूद रहे lइसी के साथ निर्मल अग्रवाल ,अभिलाष मल्होत्रा , ममता गुप्ता ,रेणुका महेंद्रू , सविता वधवा , नीना पुरी ,रेणु खन्ना , नीरू अग्रवाल ,मोना बाहरी, शिवानी पुरी ,रितु धवन , तमन्ना , रितु , कनिष्का , सिमरन , पिंकी , रंजू देवी ,संतोष सहगल, दिव्या , शगुन, लता,मीनाक्षी, शवेता,अंजू ठाकुर , ऊषा , प्रवीण ,बलजीत, जुगल मल्होत्रा, रामकुमार खन्ना, संजीव बाहरी ,सुभाष गुप्ता , सुरेश अग्रवाल, दीप , यश, विष्णु गुप्ता , हरित गुप्ता ,मुकुल, अंकुश अग्रवाल , शुभम अग्रवाल , विशाल गुप्ता , पुजारी अशोक मिश्रा, सविता मिश्रा (पंडिताइन) एवं आस-पास के क्षेत्र से बहुत सी संख्या में भक्तों ठाकुर जी के श्री चरणों में हाज़िरी लगाई l