एनकाऊंटर टाईम्स , जालंधर कैंट (गुलाटी) कैंटोनमेंट जनरल अस्पताल में आज कोरोना महामारी के संकटकाल के समय में जनता के लिए कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सीईओ ज्योति कुमार ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया।गौरतलब है कि कोरोना संकटकाल के समय में डाक्टर, नर्स,, समाज सेवकों, कम्युनिटी हैल्थ वर्कर इत्यादि की सेवाओं को भूलाया नहीं जा सकता जिन्होंने ऐसे समय में भी सेवा भावना से अपनी ड्यूटी निभाई व जनता की सेवा की।सीईओ ज्योति कुमार ने सभी को बेहतर कार्य करने के लिए बधाई दी व आने वाले समय में भी ओर बढ़िया कार्य करने के लिए प्रेरित किया जिससे छावनी निवासियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सके । इस अवसर पर डॉ माधवी ओबराय,नरिंदर सोढी नर्सिंग इंचार्ज, बबिता, कल्पना, दिनेश शर्मा,रामभजन मीणा, मीनाक्षी,आशा इत्यादि कोरोना वारियर्स को सीईओ ज्योति कुमार, डिप्टी सीईओ सुधीर कुमार, सिविल मैंम्बर पुनीत शुक्ला ने सम्मानित किया। मंच संचालक की भूमिका डॉ भान ने बाखूबी निभाई।













