एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट ( गुलाटी)
शिव मंदिर मोहल्ला नंबर 27 में सकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें संदीप बंटी सहित अन्य भक्तों ने माात की भेटों का गुणागान किया गया। इस अवसर पर गणेश वंदना के साथ सकीर्तन का शुभारभ किया गया जिसमें संदीप बंटी ने माता की भेटों तथा बाबा बालक नाथ जी की भेटों का गुणागन करते हुए भक्तों का नाचने पर विवश कर दिया।
पुजारी निधि शर्मा तथा आशोक शर्मा ने भी माता की भेटों का गुणगान किया गया और भक्तों को प्रभु चरणों से लगाया।महिला मंडली से नीलम, ललिता गुलाटी, सुदेश शर्मा सहित शुभम शर्मा ने भी भजनों का गुणगान किया गया।
भेटों पर मस्ती पर झूम कर नाचते हुए भक्जनों भोले नाथ के चरणों में हाजरी लगाई। आरती पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर जीएल गुलाटी, दीपक अग्रवाल, मनीष बांसल, सोनिया सचेदवा, संगीता करीर, शक्शी करीर, सुषमा अग्रवाल, मधू, संध्या सहित अन्य भक्तजन मौजूद रहे।













