एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर । स्थानीय जगजीवन राम चौंक 120 फुट रोड़ के पास सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान मनजीत कुमार उर्फ़ बंटी वासी मोहल्ला बस्ती शेख के तौर पर हुई है।
जानकारी अनुसार बंटी बस्ती गुज़ा में किसी साइकिल की दूकान पर काम करता था। सोमवार सुबह जब वो अपने घर से काम के लिए जा रहा था तब रास्ते में जगजीवन राम चौंक के पास ही एक अज्ञात वाहन उसे कुचलता हुआ काभी दूर तक ले गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार और पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुँच गया।
फिलहाल पुलिस प्रशाशन की तरफ से कार्यवाही करते हुए इलाके में लगे cctv फुटेज खंगाले जा रहे है ताकि वाहन चालक का जल्द पता लगाया जा सके। उधर, ईलाके की खस्ता हाल सड़कों और धीरे चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने बड़ा आरोप लगते हुए कहा है कि सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया जाना चाहिए ।













