चंडीगढ़। कांग्रस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी अलग पार्टी बनाने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस रखा । आज कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को चुनाव चिन्ह मिल गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह हॉकी स्टिक और बॉल दिया गया है।ॉ
यह बताते हुए उन्होंने खुशी जाहिर की है। बता दें विधानसभा चुनावों में कैप्टन की पार्टी का भाजपा के गठबंधन हुआ है। वह गठबंधन से पंजाब में चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अभी तक पंजाब लोक कांग्रेस ने अपने किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। पंजाब में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में मतदान होगा। 10 मार्च को मतगणना की जाएगी।













