एनकाऊंटर टाईम्स।जालंधर कैंट।(गुलाटी)
मंदिर श्री बजरंग भवन में शिव भक्तो द्वारा विशेष मीटिंग आयोजित की गई जिसमें स्पैशल इंवेस्टीगेशन टीम बनाने की मांग की व साथ ही 15जनवरी तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर 16जनवरी को मीटिंग कर आगे चक्का जाम कर जालंधर बंद की काल दी जाएगी जिसके लिए जालंधर सहित अन्य धार्मिक संगठनों द्वारा समर्थन भी दिया जा रहा है।मीटिंग में विशेष रूप से धार्मिक नेता मनोज नन्हा, विक्रम बांसल, कनिष्क अग्रवाल कन्नू, पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह पप्पू, बंटी वर्मा,कूलभूषण अग्रवाल भूशी, ने कहा कि शिवपुरी रामबाग दीपनगर की घटना के इतने दिनों बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिससे शिव भक्तो में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि छावनी, दीपनगर लालकुर्ती बाजार के बंद की पूर्ण सफलता के बाद जालंधर सहित अन्य धार्मिक संगठनों ने भी अपना सहयोग देने की बात कही है।उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की व्यस्तता के चलते पुलिस प्रशासन को एसआईटी बनाने की मांग करते हैं जिससे इस दिशा में ओर अधिक ध्यान दिया जाएगा जिससे पुलिस के कहे अनुसार उन्हें इस दिशा में मिली 70प्रतिशत बढ़कर 100प्रतिशत हो सके।इस अवसर पर कैंट थाना प्रभारी परमिंदर सिंह को सभी शिव भक्तो ने कहा कि पुलिस प्रशासन को हर तरह की सहायता देने को तैयार है तथा अगर शीघ्र आरोपी न पकड़े गए तो उन्हें अगली ठोस रणनीति बनानी पड़ेगी।थाना प्रभारी परमिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी ईमानदारी व मेहनत के साथ इस दिशा में प्रयासरत है तथा हर एंगल पर काम कर रही है जिसके शीघ्र साकारात्मक परिणाम सामने होंगे। उन्होंने कहा कि छावनी निवासियों द्वारा पुलिस को सहयोग दिया जा रहा है तथा उनके सहयोग व पुलिस प्रशासन की विभिन्न टीमों की कड़ी मेहनत से आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।इस अवसर पर संजय गोयल, राकेश कुमार, बलदेव अटवाल,मनीष मक्कड़, संजीव अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे













