एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) पंजाब सहित पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बजने से जहा एक ओर सभी पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में सक्रिय हो गये वहीं दूसरी ओर जनता भी अपने सवालों के जवाब मांगने के लिए उम्मीदवारों के समाने खड़ी होगी और उम्मीदवारों के लिए जनता के सवालों को जवाब देना आसान नहीं होगा। अगर हम बात करें पंजाब के जालंधर कैंट की तो वहां पर सभी पार्टियों के उम्मीजवारों के लिए इस बार चुनाव की राह मुश्किल होगी। जिसका मुख्य कारण है जनता की वहीं पुराने सवाल होगे और उनको जावब देने वाले भी वहीं पुराने नेता लोग होगे। हालंकि आप और शिअद के सिवाय अभी कांग्रेस और भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। जबकि शिअद से जगबीर सिंह बराड और आप से सुरिन्द्र सिंह सोढी को मैदान से उतारा गया है। अगर हम बात करे जगबीर सिंह बराड़ की तो वह यहा से एक बार चुनाव जीत चुके है और एक बार उनको हार का मुंह देखना पड़ा था।
वहीं दूसरी ओर मौजूदा विधायक प्रगट सिंह जालधर कैंट हल्के से दो बार चुनाव लड़े एक बार कांग्रेस और एक बार शिआद पार्टी से चुनाव लड़े है और दोनों बार ही चुनाव जीते है। वही सरबजीत सिंह मक्कड़ एक बार ही चुनाव लड़े है और तब भी उनको हार का सामना करना प़डा था। आप के सुरिन्द्र सिंह सोढी नया चेहरा होने के कारण अभी तक वह वोटरों में अपना कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके है और न ही उनके चेहरे को कोई अच्छी तरह से पहचान सका है।
पुराने नेताओं से जनता के होगे फिर से वहीं पुराने सवाल
जालंधर कैंट में बहत कम बार ही उनको देखा गया है। इन चारों को जालंधर कैंट की जनता के सवाल जैसे कि दुकानों मकानों की राजिस्ट्रीयों का न होना, प्रापटीी पर बैक लोन का न होना, इमरातों का न बनना, जैसे कई सवालों का जवाब देना होगा जो कि कोई इन नेताओं के लिए नये नही है बल्कि तीन नेताओं के लिए तो पुराने है लेकिन जनता के इन सवालों का समाधान न तब हुआ था जब इनमें से दो नेताओं को जनता ने जीताया था और न ही अब होता दिखाई दे रहा है जबकि चुनाव सिर पर है। इसलिए जनता को अब इन नेताओं से विश्वास उठ चुका है और अब वह उस नेता की तलाश में है जो उनकी समस्याओं का समाधान करवा सके न कि अश्वासन दे। वही अगर बात करे दीपनगर की तो कई महीनों से टूटी सड़के जनता के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई है और बरासतों में इसकी हालत ओर भी खस्ता बन गई है और अब जनता नेताओं को सबक सीखाने के मोड़ में साफ दिखाई दे रही है।













