एनकाऊंटर टाईम्स, चंडीगढ़
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट की घोषणा कर दी है इसमें 86 नेताओं को टिकट दी गई है। जालंधर कैंट से मौजूदा विधायक प्रगट सिंह को टिकट दी गई है जबकि जालंधर सैंट्रल से राजिन्द्र बेरूी को टिकट दी गई है। जालंधर कैंट से अकाली दल से जगबीर सिंह बराड़ , आप से सुरिन्द्र सिंह सोढी तथा कांग्रेस से प्रगट सिंह उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है जबकि अब भाजपा का कौन से उम्मीदवार होगा उसके बाद जालंधर कैंट में मुकाबले की स्थिति साफ हो सकेगी।













