एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) श्रीराधाकृष्ण चैतन्य महाप्रभु मंदिर , मकसूदां बाई पास , बाबा बालक नाथ नगर (जालंधर) में ठाकुर श्रीराधावृंदेश देव जी के श्री प्रांगण में विराजमान “श्री श्रीभूतिश्वर महादेव जी” का महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर “पूज्यनीय महाराज श्री जी ” के मार्गदर्शन में बहुत सुंदर उत्सव का आयोजन किया गया | इस अवसर पर सुबह 6 बजे से सायं 6 बजे तक क्रम से विधिवत पूजा-अर्चना की गई | सुबह 9 बजे मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्यों में से महेश गुप्ता(प्रधान) , बाॅबी खन्ना , हरीश महेंद्रू , स्मृति शर्मा सम्मिलित हुए | महादेव जी का अभिषेक पंचामृत , फलों के रस , भांग , बिलपेत्री , धतूरा आदि अर्पण करते हुए किया गया |
इसी के साथ संध्या 7 बजे महादेव जी का श्रृंगार ” श्रीगोपेश्वर महादेव” जी के रूप में एवं फलों की माला दारण करवाकर किया गया , तदुपरांत महाआरती की गई| जिसे देख आए हुए भक्तवृंद बहुत ही भावुक और आनंदित हुए | संध्या संकीर्तन के शुभ अवसर पर भोलेनाथ के विवाह और रूप का वर्णन आए हुए भजन गायक दीपक भैया ने अपने भजनों द्वारा गाकर बहुत ही सुंदर रूप से प्रस्तुत किया , जिसे सुनकर सभी के सभी भक्त नाचकर मस्ती लिए बिना न रह सके |
महाशिवरात्रि उत्सव में महादेव जी की चार पहर की पूजा की गई| जिसमें प्रथम पहर की पूजा -10 बजे , द्वितीय पहर की पूजा -11:30 बजे , तृतीय पहर की पूजा – 1:30 बजे एवं चतुर्थ पहर की पूजा – 3:30 बजे की गई | पुजारी अशोक मिश्रा द्वारा पूर्ण विधिनुसार पूजा करवाई गई | चार पहर की पूजा उपरांत महादेव जी का श्रृंगार एवं महा उत्सव आरती के साथ उत्सव को विश्राम दिया गया | उत्सव में प्रसाद की भी व्यवस्था की गई | इसमें दिनेश पुरी , सुधीर गुप्ता , कार्तिक खन्ना , संजीव बाहरी ,रशपाल काटल ,सुधीर महेंद्रू , परमजीत , मुकुल , हरित गुप्ता , पीयूष अग्रवाल , गौरव काटल , सुधीर ,तीर्थ , दीप , प्रवीण कोहली , निर्मल अग्रवाल , उर्मिल काटल ,ममता गुप्ता , रेणुका महेंद्रू , सुदेश ,शगुन , दिव्या ,मंजू , निर्मल शर्मा , अंजू कोहली , रूचि कोहली , लता , अंजू ठाकुर ,अमरजीत , अरूणा , पराची एवं आस-पास के क्षेत्र से भक्तों ने महादेव की पूजा-अर्चना में अपनी पूर्ण उपस्थिति दी |













