Author: भास्कर गुलाठी

एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट ( गुलाटी ) जय मां वैष्णो सेवा समिति जालंधर कैंट की ओर से सवान मास की शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर 11 लडीवार संकीर्तन 23 जुलाई से शिव मंदिर मोहल्ला नंबर 27 में आयोजित किया जाएगा। संकीर्तन शाम 7 बजें से प्रभु इच्छा तक किया जाएगा और आरती पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा। 23 जुलाई का प्रथम संकीर्तन सुमित बुटिक मोहल्ला नंबर 27 की ओर करवाया जा रहा है। सभी भक्तों से अपील है समय पर पहुंच कर भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Read More

   एनकाउंटर टाईम्स जालंधर कैंट/( गुलाटी) कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय में साधारण बोर्ड बैठक बोर्ड अध्यक्ष सुनील कुमार सोल (सेना मेडल), सीईओ श्री ओमपाल सिंह व भारत सरकार द्वारा नामित सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला की मौजूदगी में हुई, बैठक में 1909 में हाजी मोहम्मद इस्माइल प्रधान अंजुमन गाहमखबार इस्लाम जालंधर को लीज पर दी गई थी जहां सिर्फ चार दिवारी और एक गेट था, 1947 में लीज होल्डर अंजुमन इस जगह को खाली कर गया इसके पश्चात यहां पर सिख परिवार द्वारा खेती की जाने लगी थी वर्ष 1992 के लगभग यहां पर इंतजामिया कमेटी द्वारा देख रेख की जाने…

Read More

   एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट ( गुलाटी) डॉक्टर फिक्सिट कंपनी के द्वारा अपने एप्लीकेटर को समाज के जरूरतमंद लोगों एवं अपने साथियों की हेल्प के लिए वॉटरप्रूफ क्लब का गठन जिला स्तर पर किया गया। इस प्रोजेक्ट मे श्री सूरज, श्री इंदर, श्री सुशील राना, श्री अशोक यादव, श्री अमोल, श्री जोगिंदर, श्री सुभाष, श्री मुकेश जी ने सभी बच्चों को सभी बच्चों को सफलता के गुर बताए एवं बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया एकेडमी के कोच श्री तरुण गोयल जी ने सभी मार्गदर्शक लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया एवं वर्तमान में सहयोग की…

Read More

एनकाउंटर टाईम्स/, जालंधर कैंट (गुलाटी) जालंधर कैंट बस स्टेंड के निकट स्थित मोबाइल डांट कॉम एंड गिफ्ट सैंटर में बीति रात चोरों ने लाखों रुपए के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकान के मालिक जसप्रीत सिंह बक्की ने बताया कि सुबह जब दुकान खोलने आये तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था जब दुकान के अंदर देखा तो महंगे मोबाइल चोरी थे। उसने बताया कि 15 के करीब मोबाइल चोरी हुए हैं जिनकी कीमत करीब 8 से 10 लाख रुपए बनती है। मामले की थाना…

Read More

एनकाउंटर टाईम्स,(जालंधर कैंट) समाज सेवक जगमोहन सिंह जोगा ने आज जालंधर कैंट गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के बहार वार्षिक भंडारा लगाया गया। इस अवसर पर सभी राजनीतिक, समाजिक, धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर ठंडे मीठे जल की छबील भी लगाई गई। भारी संख्या में लोगों ने भंडारे का लाभ उठाया।इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं संजय कालड़ा, जगमोहन वर्मा, अश्वनी गर्ग , दीपक अग्रवाल, सहित अन्य मौजूद रहे।

Read More

एनकाउंटर टाईम्स,(गुलाटी) जालंधर कैंट कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर छावनी के सीईओ श्री रामस्वरूप हरिताल की जम्मू ट्रांसफर होने के बाद आज ओमपाल सिंह जो कि चंडीगढ़ में तैनात थे उन्होंने सीईओ कैंट का पदभार संभाला , इस मौके पर पुनीत भारती शुक्ला ,श्री रामस्वरूप हरितावाल सीईओ ,श्री राजेश अटवाल मौजूद रहे, इस मौके पर जहां सिविल सदस्य शुक्ला ने ओमपाल सिंह का स्वागत किया व कहा उन्हें पहले भी ओमपाल सिंह जी से मिलने का मौका मिला है व श्री ओम पाल सिंह जी सेहत, शिक्षा, सफाई व जनता से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं साथ ही श्री रामस्वरूप…

Read More

जालंधर  कैंट  *( गुलाटी) भीषण गर्मी को देखते हुए रामा मंडी बाजार में ठंडे-मीठे जल की छबील लगाई गई। राहगीरों ने जहां छबील पर रूककर अपनी प्यास बुझाकर गर्मी से राहत महसूस की वहीं वाहन चालकों को रोक-रोककर पानी पिलाया गया। रामा मंडी बाजार जालन्धर छावनी के बाजार के सहयोग से लगातार 22 दिन से ठंडे मीठे जल की छबील का लंगर लगाया जा रहा है I सभी के सहयोग से ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई। जिसमें दर्जनभर सेवादारों ने दिनभर सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोककर ठंडे व मीठा पानी राहगीरों को पिलाया गया। छबील सुबह…

Read More

आईडीपी के सभी कर्मचारियों ने की छबील की सेवा एनकाउंटर टाईम्स,/( मनु) आईडीपी के कर्मचारियों की ओर से तपतपाती गर्मी में राहगीरों के लिए ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई। इस अवसर पर आईडीपी जालंधर ब्रांच के मैनेजर धीरज स्याल ने भी अपने साथियों सहित राहगीरों को छबील बांटी। छबील की सेवा सुबह से शाम तक जारी रही। इस अवसर पर सिमरनजीत सिंह, कमलप्रीत कौर,रिंकी गुलाटी, अंकुश शर्मा, अंजलि वसुदेव, विजय लक्ष्मी, संदीप, कुलविंदर, मनप्रीत सहित अन्य मौजूद रहे।

Read More

एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) गुरुद्वारा श्री सिंह सभा जालंधर कैंट की ओर से गुरु अर्जुन देव जी महाराज का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा से मनाया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में संगत ने पहुंचकर गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा साहिब के सचिव स. सतविंदर सिंह मिंटू ने बताया कि सुबह स्त्री सत्संग सभा द्वारा श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग डाला  गया और फिर दोपहर 1.30 बजे से रात 9 बजे तक दीवान सजाया गया, जिसमें भाई साहिब भाई मंजीत सिंह जी सेवक, भाई साहिब भाई जसविंदर सिंह अजीज…

Read More

एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) मंदिर श्री बजरंग भवन जालंधर कैंट से जागरण उपरांत मंदिर श्री बजरंग भवन से श्री सालासर बालाजी धाम के लिए बस रावना की गई। बस की रावनागी समाज सेवक विजय गोयल द्वारा की गई। मंदिर श्री बजरंग भवन में पहले प्रधान कूलभूषण भूषी ने सभी सदस्यों सहित श्री बालाजी की पूजा अर्चना की गई और उसके पश्चात सभी भक्तों सहित ढोल धमाके के साथ बस को रावना किया गया। प्रधान कूलभूषण भूषी ने बताया कि बस श्री बालाजी धाम से खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जायेगी। उन्होंने बताया कि यह तीसरी वार्षिक बस यात्रा है।…

Read More