एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) आम आदमी पार्टी जालंधर छावनी हल्का इंचार्ज ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी ने आज पूर्व बोर्ड मेंबर व वित्तिय कमेटी चैयरमेन संजीव त्रैहण के साथ कैंट बोर्ड कार्यालय में सीईओ रामसरूप हरितवाल से मुलाकात की व छावनी क्षैत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ।
सुरिंदर सिंह सोढी ने कहा कि छावनी क्षैत्र में खेल व शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए वह सरकार से हर संभव सहायता प्राप्त कर खिलाड़ियों व विधार्थियों को प्रदान करने का प्रयास करेंगे व छावनी क्षैत्र की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे।
उन्होंने कहा कि छावनी क्षैत्र में सरकारी जमीन पर साकारात्मक कदम उठाए व उसे खिलाड़ियों के बेहतरी के लिए प्रयोग में लाए जिसके लिए सरकार की योजना के अन्तर्गत लाभ उठाया जा सके।
सीईओ रामसरुप हरितवाल ने सुरिंदर सोढ़ी व संजीव त्रैहण का आभार व्यक्त किया व कहा कि छावनी क्षैत्र के विकास व छावनी निवासियों की सुविधाओं के लिए वह सदैव तत्पर है तथा शिक्षा व खेल जगत में बेहतर सुविधा के लिए विभिन्न योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
सुरिंदर सिंह सोढी ने कैंट बोर्ड गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसीपल गुरपिंदर कौर व पूनम पाठक के साथ स्कूल के संबंध में चर्चा की व स्कूल की छात्राओं के लिए कई योजना पर बातचीत की।
प्रिंसीपल गुरपिंदर कौर ने बताया कि स्कूल के मेहनतकश शिक्षको के कारण यहां का परिणाम शत प्रतिशत है तथा छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर प्रोजेक्ट भी किए जाते है। उन्होंने कहा कि वह सरकारी योजनाओं के अतिरिक्त भी अपने स्तर बहुत कुछ करते हैं जिसका लाभ छात्राओं को मिल सके।
सुरिंदर सिंह सोढी ने स्कूल परिसर का दौरा किया व स्कूल द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा भी की तथा उन्होंने स्कूल के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।













