मूर्ति स्थापना को लेकर चल रही है 40 दिन की सर्कीतन लड़ी
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) मंदिर श्री बजरंग भवन में श्री सालासर बाला जी की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में 40 दिन का लड़ीवार सर्कीतन चल रहा है इसी श्रंखला में कल रात मंदिर श्री बजरंग भपन में पवन अग्रवाल के परिवार वालों की ओर से सर्कीतन का आयोजन करवाया गया। जिसमें श्री बाला जी संघ के सदस्यों ने श्री बाला जी का सर्कीतन करते हुए भक्तजनों को प्रभु चरणों से लगाया।
भारी संख्या में मौजूद भक्तजनों ने श्री बाला जी महाराज का आर्शीवाद प्राप्त करते हुए नकमस्तक हुए। राकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल सहित भारत भूषण भूषी ने बताया कि मूर्ति स्थापना के बाद लगातार 40 दिन लड़ीवार सर्कीतन किया जा रहा है जिसमें भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।श्री बाला जी के भजनों पर भक्तजन मस्ती में झूमकर नाचते हुए बाबा के चरणों में अपनी हाजारी लगाई। इस अवसरर पर पवन अग्रवाल, विजय गोयल, गोबिंद अग्रवाल सहित पुज्रारी अंकित शर्मा व अन्य मौजूद रहे। राकेश अग्रवाल ने बताया कि 26 मई रात को गगन पैलेस जालंधर कैंट में कन्हैया मितल भव्य स्रर्कीतन में अपनी हाजारी लगायेगे।
उन्होने बताया कि इस सर्कीतन में श्री बाला जी का श्रंगार देखने योग्य होगा और बाबा को छप्पन तरह के भोग लगाये जायेगे। स्रर्कीतन पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया और मंदिर कमेटी की ओर से पवन अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान्नित किया गया।













