एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट(गुलाटी) शातिर लोगों द्वारा भोले भाले दुकानदारो को नये नये ढंग से ठगे जाने वाले मामलों की श्रृंखला में छावनी स्थित दुकानदार को ठगे जाने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए महिंदर कुमार पुत्र हीरालाल निवासी मोहल्ला नं 5 ने बताया कि राधा स्वामी सत्संग रोड पर उनकी मोहिंदर दी हट्टी के नाम से दुकान है जिस पर बुधवार दोपहर 1बजे के करीब साहिल शर्मा नाम का युवक आया वो उसने खुद को जियो कंपनी से संबंधित बताया। मोहिंदर कुमार ने बताया कि साहिल ने कंपनी की स्कीम की जानकारी देकर बातों में उलझाया व स्कीम शुरू करने के नाम पर 3800रुपये ले गया व न तो रुपये उनके फोन में ट्रांसफर हुआ और न दोबारा साहिल से सम्पर्क हुआ क्योंकि जो मोबाइल नं दिए थे वो दोनों नं बंद आ रहे है।
इस संबंध में उन्होंने थाना कैंट में भी शिकायत दी है व उचित कार्रवाई की मांग की है जिससे कोई अन्य ठगी का शिकार न हो।













