एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) कैंट के गुरुद्वारा श्री सिंह सभा की ओर से सरदार सूबा सिंह प्रधान भाई कन्हैया जी सेवक दल के सहयोग से संध्या फेरी निकाली गई। गुरुद्वारा साहिब में पिछले 6 दिनों से चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत पर दीवान सजाए जा रहे थे।
इस अवसर पर कल शाम विशाल सध्यां फेरी निकाली गई जिसमें भारी संख्या में संगतों ने शिरकत कर गुरु घर का आर्शीवाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर सूबा सिंह की ओर से लंगर का आयोजन भी गुरुद्वारा सिंह सभा में श्री गुरुद्वारा सिंह सभा के सहयोग से लगाया गया। इस अवसर पर प्रधान जोगिन्द्र सिंह टीटू, सैक्रेटरी सतविन्द्र सिंह मींटू, चरणजीत सिहं चड्डा, अरविन्द्र सिंह कालरा, सतपाल सिंह बेदी, हरशरण सिंह चावला, जसप्रीत सिंह बंकी, राजेंद्र सिंह राजू, विक्रम सिंह, सहित अन्य मौजूद रहे। संगत के लिए संध्या फेरी मार्ग में संगतों की ओर से लंगर भी लगाए गए थे।