एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) नववर्ष के उपलक्ष्य में फगवाडा़ रोड़ शापकीपर एसोसियशन की ओर से शिव मंदिर मोहल्ला नंबर 27 में सर्कीतन का आयोजन किया जा रहा है।
इस बाबत जानकारी देते हुए रोमी अग्रवाल, आशु अग्रवाल, कमल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अनिल कुमार, भूपिन्द्र अरोडा, सन्नी सिंह, लवली, मनीष अग्रवाल, दीपक अग्रवाल प्रधान शिव मंदिर, ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में शिव मंदिर में 2 जनवरी 2023 को सर्कीतन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जय माँ वैष्णों सेवा समिति के सदस्यों की ओर भजनों का गुणागान किया जा जाएगा और आरती पश्चात प्रसाद का वितरण होगा। सर्कीतन शाम 5.30 बजे से प्रभु इच्छा तक होगा।