एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैट (गुलाटी) कैंट के बजारों में दिन प्रतिदिन बढते जा रहे अतिअक्रमण से बाजारों में बढ रही ट्रफिक की समस्या को सुधराने के उदेश्य से कैंट बोर्ड की टैकस ब्रांच ने आज सुबह ही बाजारों में अतिअक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जबरदस्त कार्यवाही की गई। विभाग ने बाजारों में अतिअक्रमण करने वाले दुकानदारों को सामान भी जब्त किया गया और कई दुकानदारों के चालान भी काटे गये। इस अवसर पर ब्रांच के अधीक्षक शाम सुंदर सहित सुखबीर बोरा, मनीष जैन सहित अन्य टीम के सदस्य मौजूद रहे। शाम सुंदर ने बताया कि अतिअक्रमण क खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी और और चालान काटे जायेगे उन्होने बताया कि आज भी चालान काटे गये और कुछ एक का सामान भी उठाया गया। गौरतालब है कि कैंट के बाजारों सहित सब्जी मंडी रोड़ पर सबसे अधिक ट्राफिक समस्या बनी रहती है जो शाम के समय विकराल रुप धारण कर लेती है। कैंट के मेन बाजार के मेन चौक में अतिअक्रमण अधिक होने के कारण वहां पर ट्राफिक समस्या सबसे अधिक होती है। कैंट बोर्ड ने आज अतिअक्रमण की कार्यवाही लंबे समय तक जारी रखी गई।