- एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट ( गुलाटी) थाना कैंट की पुलिस ने दडडा सट्टा लगाते हुए एक युवक को काबू करने में सफलता प्राप्त की है।थाना कैंट पुलिस स्टेशन के प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार निवासी संसारपुर को मोहल्ला नंबर 16 से उसकी दुकान से 2870 के साथ दडडा सट्टा लगाते हुए पर्ची सहित काबू कर मामला दर्ज किया है।
Previous Articleअतिआक्रमण करने वालों के खिलाफ कैंट बोर्ड ने की कार्यवाही
Related Posts
Add A Comment