एनकाऊंटर टाईम्स , जालंधर कैंट(गुलाटी):- थाना कैंट की पुलिस ने मोहल्ला नंबर 8 से एक दुकानदार को चाइना डोर बेचने के आरोप में काबू किया है। आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र हरि ओम निवासी मुहल्ला नंबर 8 जालंधर कैंट को रुप में हुई है। थाना कैंट की पुलिस ने आरपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।