एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट ( गुलाटी) जालंधर कैंट से संसारपुर जाते समय इनोवा कार सवार कुछ युवकों ने लूट के इरादे से स्कूटर सवार युवक को रोक बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। संजीव कुमार ने बताया कि वह रविवार रात को वह अपने स्कूटर पर न्यू डिफैंस कालोनी संसारपुर जा रहा था कि पीछे से आई इनोवा ने उसके स्कूटर के आगे कार खड़ी कर रास्ता पूछा और साथ ही कुछ युवक जिनके हाथों मे हथियार से उसके साथ उसको पीटना शुरु कर दिया और उसने बताया कि उसको बुरी तरह पीटा और जब लोग एकत्र होने लगे तो वह कार में सवार होकर फरार हो गये।
संजीव कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत थाना कैंट में कर दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। संजीव कुमार ने बताया कि वह उनको पहचानता भी नहीं है और न किसी से कोई रंजिश है।