एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) केंद्रीय विद्यालय संख्या 3 जालन्धर छावनी में मनाए गए वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि महोदया डी. सी. पी. जालन्धर श्रीमती वत्सला गुप्ता, श्री रवीन्द्र कुमार, प्राचार्य के. वी. क्रमांक 2 और विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती मीना कुमारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर माँ सरस्वती की अराधना कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।
इसके उपरान्त विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । हरियाणवी नृत्य, देशभक्ति नृत्य, गिद्धा, भांगड़ा ने सभी का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि महोदया डी० सी० पी० जालन्धर श्रीमती वत्सला गुप्ता ने योग्य छात्रों को पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया और प्रेरणा और प्रोत्साहन देते हुए विद्यार्थियों को सफलता के मूल मंत्र बताये |उन्होंने कहा कि अगर छात्र दृढ संकल्प करके मेहनत करते हैं तो सफलता जरूर मिलती है।
डी. सी. पी. महोदया ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन की कार्य प्रणाली की भी सराहना की। केन्द्रीय विद्यालय 2 के प्राचार्य श्री रवीन्द्र कुमार ने भी पुरस्कार वितरण के माध्यम से आशीर्वचन प्रदान किये। प्रभारी प्राचार्य द्वारा विगत वर्ष विद्यालय की उपलब्धियों का प्रस्तुतिकरण किया गया।