एनकाउंटर टाईम्स , जालंधर कैंट (गुलाटी) लंबे समय के इंतजार के बाद रक्षामंत्रालय ने कैंट बोर्डों के चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी है। सभी 57 कैंट बोर्डों के चुनाव आगामी 30 अप्रैल को होंगे। यह आदेश संयुक्त सचिव राकेश मित्तल की ओर से भेजा गया है।
हालांकि जालंधर कैंट बोर्ड की ओर से चुनावों को लेकर किसी भी तरह की अधिकारी तौर पर कोई पुष्टि नहीं कि है लेकिन सोशल मीडिया पर आई अधिसूचना साफ है कि आगामी 30 अप्रैल को कैंट बोर्ड के चुनाव होंगे। सोमवार को अधिकारी तौर पर पुष्टि हो सकती है और चुनावों को लेकर आचार संहिता लागू करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
चुनावों की घोषणा होते ही चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों में सरगर्मियां तेज हो गई है। इस बार कई नए चेहरे भी मैदान में उतरने की तैयारी में जुट गए हैं, लेकिन इस चुनाव सभी वार्डों में दिलचस्प हो सकते है। लेकिन उम्मीदवारों के लिए इन चुनावों में जनता की समस्याओं को लेकर जनता के सवालों का जवाब देने पड़ेंगे जो कि सबसे मुश्किल काम होगा।
आज सुबह से ही कैंट में चुनावों को लेकर नुक्कड बैठकों का दौर शुरू हो गया और उम्मीदवारों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। चुनावों को लेकर करीब दो महीने का ही समय उम्मीदवारों को मिलेगा जिसमें उनको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]