प्रवीणा मनु को महिलाओं से मिले समर्थन से विरोधी खेमे में खलबली
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) वार्ड नंबर 12 से कांग्रेसी प्रत्याशी प्रवीणा मनु को महिलाओं का भारी समर्थन मिलने से जहां उनकी एक ओर स्थिति मजबूत हुई है वहीं दूसरी ओर विरोधी खेमे में खलबली मच गई है।
प्रवीणा मनु को बडिंग में किए सर्वे दौरान महिलाओं का भरपूर समर्थन मिल है जिससे उनका मनोबल बढ़ गया है। महिलाओं ने कहा कि वह निःस्वार्थ भाव से उनके साथ है और उनको दूसरी बार इसी वार्ड का पार्षद बनायेंगे। मनु ने उनको विश्वास दिलाया कि वह वार्डवासियों की समस्याओं को पहल के अधार पर हल करेंगे और वार्डवासियों के साथ पहले की तरह सहयोग करते रहेंगे। गौरतलब है कि प्रवीणा मनु ने अपने पहले कार्यकाल में वार्ड के विकास कार्य पहल के अधार पर करके वार्डवासियों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई है, जिस कारण उनको इस बार वार्डवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।













