एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट/(गुलाटी) वार्ड नंबर 11 से भाजपा प्रत्याशी इशादीप कौर विकास कार्यों के लिए मैदान में उतरी है (इशादीप कौर ने कहा कि 11 नंबर वार्ड से समस्याओं को दूर करने और क्षेत्र का विकास करने के इरादे से ही चुनाव मैदान में उतरी है। इशादीप कौर ने कहा कि नगर निगम चुनाव लड़ने का केवल एक ही उद्देश्य है कि वार्ड की दशा जो बहुत ही खराब चल रही है उसको दुरुस्त किया जाए और वार्ड निवासियों की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
उन्होंने कहा कि जो हालात वार्ड के चल रहे हैं वह बहुत ही खस्ता है और लोग बहुत ही मुश्किल भरा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। विभिन्न प्रकार की चल रही बड़ी समस्याओं को हल करवाने का मुख्य उद्देश्य लेकर ही वह चुनाव मैदान में उतरी है। इशादीप कौर ने कहा कि भाजपा सिर्फ ओर सिर्फ जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए ही सभी कार्य करती है, इस लिए वह भी जनता के सहयोग से चुनाव जीत कर जनता के हितों को ध्यान में रखकर ही कार्य करेंगी।













