एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट ( गुलाटी) निगम के अंतर्गत आते वार्ड 14 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोंटू सभरवाल की चुनावी मुहिम में महिलाओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
जिसके चलते उन्होंने वार्ड में घर घर जाकर आम आदमी पार्टी द्वारा इलाके में किये गए विकास कार्यों व आम लोगों को मुहैया करवाई गई सुविधाओं के बारे में अवगत करवाते हुए सहयोग मांगा। वार्ड वासियों ने भी उनका बुलंद हौंसला व अपने प्रतियाशी के प्रति अथाह विश्वास देखकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दे दिया।
मोंटू सभ्रवाल वार्डवासियों को विश्वास दिलाया है कि जीत पश्चात वह वार्ड हर समस्याओं को पहल के अधार पर हल करेंगे। इसके साथ ही विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। इस मुहिम में मोंटू सभ्रवाल की धर्मपत्नी पूजा सभ्रवाल व सोनिया सचदेवा सहित अन्य महिलाएं भी अपना पूरा सहयोग दे रही है।













