एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) वार्ड नंबर 14 में कांग्रेसी प्रत्याशी सुरिंदर सिंह मिन्हास की बैठकें अब रैली का रुप धारण कर रही है। सुरिंदर सिंह मिन्हास ने अपने साथियों सहित प्रचार मुहिम करते हुए बैठकें की और वार्डवासियों से विकास के नाम पर वोट मांगे।
इसी के साथ उन्होंने डोर टू डोर मुहिम को भी जारी रखते हुए लोगो से घर घर जाकर मुलाकात करते हुए उनसे समर्थन देने की अपील की। वार्डवासियों ने उनको विश्वास दिलाया कि वह उनके साथ है और मिन्हास को ही वोट डाल कर विजय बनायेंगे।
मिन्हास की बैठकों तथा डोर टू डोर में मिल रहे भरपूर समर्थन से विरोधी खेमे में खलबली मच गई है। मिन्हास को आयें समर्थन देने वालों की गिनती लगातार बढ़ रही है जिससे उनकी स्थिति मजबूत हो रही है।













