एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर ( गुलाटी)
सोमवार यानि की आज से पंजाब रोड़वेज एवं पीआरटीसी के बस चालक ने अपनी मागों को लेकर हड़ताल पर चले गए है जिसके कारण सरकारी बसे आज नहीं चल पायेगी। आज सिर्फ प्रवाईवेट बसें ही यात्रियों को मिल सकेगी।, जिसके कारण बसों में सफर करने वाले यत्रियों को आज बेहद ही परेशानी झेलनी पड़ सकती है। अृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और अन्य शहरों में आज सुबह से यात्रियों को बसों के लिेए लंबा इंजार करना पड़ रहा है। पंजाब रोड़वेज पनबस और पीआरटीसी कर्मचारी संगठन के उपप्रधान सतनाम सिंह ने कहा कि जब तक कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक बसों का चक्का जाम रहेगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के फार्म हाऊस के बहार भी 7 सितंबर को धरना प्रर्दशन किया जायेगा और पंजाब के सभी बस स्टैड़ों पर प्रतिदिन प्रर्दशन किया जायेगा। आज जालंधर बस स्टैड़ सहित रामामंडी में भी यात्रियों को बसों का लंबा इंतजार करना पड़ा और थोड़ी दूरी तक के यात्रियों ने टैक्सी व आटों का सहारा लेकर अपने स्थान पर पहुंचने की कशिश की गई।