एनकांऊटर टाईम्स .जालंधर कैंट
दशहरा पर्व को लेकर श्री रामलीला कमेटी जालंधर कैंट की बैठक का आयोजन मंदिर श्री बजरंग भवन में आज शाम को आयोजित की गई। बैठक में कमेटी के प्रधान चुने जाने को लेकर मामूली सी सदस्यों में आपसी बहस हुई और उसके बाद दशहरा पर्व मनाने को लेकर विचार विर्मश किया गया। सभी मौजूद सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। बैठक में प्रधान चुने जाने या फिर अन्य निर्यण लेने के लिए दो दिन बाद दोबारा बैठक करने का निर्यण लिया गया। बैठक में यह भी चर्चा चली कि दशहरा पर्व मनाने से पहले प्रशासन से अनुमित ली जाए और उसके बाद कोई निर्यण लिया जाये। सदस्यों ने 11 सदस्यीय कमेटी बनाने के भी अपने विचार रखे। अब दोबारा होने वाली बैठक में निर्यण लिया जायेगा कि किसी एक को प्रधान बनाया जायेगा या फिर 11 सदस्यीय कमेटी का गंठऩ किया जाता है। यह भी विचार किया गया कि दोबारा होने वाली बैठक में सिर्फ पुराने प्रधानों को ही बुलाया जाये और उनकी राय से जो भी निर्यण लेना हो लिया जाए। इस बैठक में सुरेश कुमार शशि, पुनित शुक्ला, बृज गुप्ता, सतीश कुमार मोहनी, राकेश अग्रवाल, भारत भूषण. कीर्ति भूषण मेहता, कनिष्क अग्रवाल, जगमोहन सिंह जोगा, दीपनक गुप्ता, अनिल कुमार अग्रवाल, पंडित सत्य नारयण , राजिन्द्र बांसल, ओम प्रकाश ओमा, कालू, निखिल अरोड़ा, सुमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे।