एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट : आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारत ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ मना रहा है जिसमें गृह मंत्रालय ने विभिन्न कार्यक्रमों की योजना तैयार की है I इस कड़ी में केन्द्रीय सशस्त्र बलों तथा असम राईफल्स द्वारा देश में 75 ‘‘साइकिल रैलियों’’ का आयोजन किया जा रहा है । यह ‘‘साइकिल रैलियाँ’’ देश के विभिन्न क्षेत्रों से निकल रही हैं तथा 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्म दिवस पर ‘‘राजघाट’’ नई दिल्ली पहुँच कर अपनी यात्रा का समापन करेंगी । आज यह रैली जालंदर पहुंची जहा इस रैली का भव्य स्वागत किया गया।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा उत्तरी क्षेत्र से ‘‘साइकिल रैली’’ का शुभांरभ दिनांक 23 सितंबर को जम्मू से महामहिम उप राज्यपाल, जम्मू केन्द्र शासित प्रदेश द्वारा झण्डी दिखा कर किया गया । यह ‘‘साईकिल रैली’’ पठानकोट, बटाला, अमृतसर होते हुए आज जालंधर के समीप करतारपुर में अमर शहीदों की शहादत में स्थापित ‘‘जंग-ए-आजादी मेमोरियल’’ में पहुंची और शहीदों की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित की । ग्रुप केंद्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जालंधर द्वारा साइकिल रैली दल के स्वागत के लिए एक समारोह का आयोजन ‘‘जंग-ए-आजादी मेमोरियल’’ में किया गया । ग्रुप केंद्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जालंधर द्वारा देशभक्ति के थीम पर आधारित विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों और पाईप बैण्ड की मनोरंजक प्रस्तुति दी गई जिसे उपस्थित दर्शकों ने करतल ध्वनि के साथ खूब सराहा।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री मूलचंद पंवार, पुलिस महानिरीक्षक पश्चिमोत्तर सैक्टर ने “आजादी का अमृत महोत्सव” की अवधारण और राष्ट्रीय सुरक्षा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने साइकिल रैली के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में श्री हरजिंदर सिंह, उप महानिरीक्षक ग्रुप केंद्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जालंधर ने कहा कि साइकिल रैली का उद्देश्य नव भारत के निर्माण की यात्रा को प्रदर्शित करना और आज़ादी की लड़ाई के गुमनाम शहीदों समेत स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को स्मरण करना है I उन्होंने कहा कि “जन भागीदारी और जन आंदोलन” की भावना के साथ देशभर में इसी तरह अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं I
साइकिल रैली 26 सितम्बर को ग्रुप केन्द्र, जालंधर से अपने अगले पड़ाव राजघाट के लिए रवाना होगी I रास्ते में त्रिमूर्ति शहीदी स्मारक जगरांव ब्रिज तथा शहीद उधम सिंह स्मारक सरहिंद में शहीदों की शहादत को नमन करते हुए लुधियाना, सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब के रास्ते देश के विभिन्न भागों कन्याकुमारी, साबरमती आश्रम अहमदाबाद तथा जोरहाट इत्यादि स्थानों से आ रही साइकिल रैलियों के साथ मिलकर 02 अक्तूबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर राजघाट नई दिल्ली में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी रैली का समापन करेगी ।
यह रैलियाँ भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति तथा 75 वर्षों की प्रगति एवं उन्नति की स्मृति को ताजा करेंगी । इन ‘‘साइकिल रैलियों’’ के यात्रा मार्ग की योजना ऐसे तैयार की गई है कि यह देश के उन महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरेंगी, जिनका भारत की आजादी के संघर्ष में विशेष योगदान रहा है । ‘‘साइकिल रैलियों’’ में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपनी यात्रा के दौरान लोगों से मिलेंगे तथा उन्हें ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के साथ जोड़ेंगे तथा ‘‘राष्ट्रीय एकता’’ का सन्देश भी देंगे।
कार्यक्रम में साइकिल रैली के संयोजक श्री भानू प्रताप सिंह, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र जम्मू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में श्री कबीर सरीन, उप कमाण्डेंट ने सम्मिलित मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों व दर्शकों का आभार व्यक्त किया।