समाज सेवा ही मुख्य लक्ष्य— मनीष बक्शी
एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट : शिव परिवार सेवा समिति जालंधर कैंट की ओर से मोहल्ला नंबर 21 में बुढापा व विधवा पैंशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में पैशन लगवाने के लिए लोगोॆं ने पहुंच कैंप का लाभ उठाया। समिति के अध्यक्ष मनीष बक्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में कुल 138 लोगों के फार्म भरे गये है। उन्होने कहा कि इस तरह के कैंप ओर भी जल्द कैंट में अलग अलग मोहल्लों में लगाए जायेगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस का लाभ हो सके। इस अवसर पर मनीष बक्शी, अवतार सिंह महाजान, इशु मितल, प्रदीप कुमार, तरुण अग्रवाल, बलजीत सिंह, दविन्द्र शर्मा, अभिनव गुप्ता, गौरव, अभी गुप्ता, निखिल गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे। मनीष बक्शी ने कहा कि समाज सेवा ही उनका मुख्या लक्ष्य है और समाज भलाई के कार्य वह करते है और आगे भी करते रहेगे।













