एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कैंट बोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़कें में चल रहे समारोह में आज लेख प्रतियोगिता, डिबेट,क्वीज, कविता उच्चारण,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें विधार्थियो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रिंसीपल राजीव सेखड़ी व जी आर लोच की अध्यक्षता में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में विधार्थियो ने जहां समाज में फैली हुई कुरीतियों पर ध्यान केंद्रित किया वहीं पोस्टर मेकिंग द्वारा मन के भावों को रंग और ब्रश के साथ व्यक्त किया।
निर्णायक मंडल में दीपक साहनी,राजन शर्मा, सुरिंदर पाल शर्मा ने लेख प्रतियोगिता में स्नेहा,वरिष्टी,व नवप्रीत सिंह, तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मंथन वर्मा, रोहित सिंह प्रथम, स्नेहा दि्तीय, पर रहे।इसी तरह कि्वज प्रतियोगिता में स्नेहा व अमन की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि डिबेट प्रतियोगिता में नवनीत, दीपाली व वरिष्टी पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।कविता उच्चारण में वंशिका,रणजोत,व गुड़िया पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर नवदीप कौर, हरमीत सिंह अटवाल, वंदना पूरी, दिव्य खुराना, लखबीर सिंह इत्यादि उपस्थित थे