जालंधर कैंट ( गुलाटी ) जय मां काली सेवा समिति भूर मंडी जालंधर छावनी की ओर से मां काली का भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में माता की भेटों से भक्तों को माता के चरणों से लगाया गया और माता की भेटों पर भक्तजन मस्ती में झूम कर नाचे ।
इस अवसर पर प्रमोद प्रांत , जितेंद्र ,राघव सहगल इंद्र कालरा व हरजिंदर बर्डिंग ने मां के चरणों में शीश झुका कर माता का आर्शीवाद प्राप्त किया।
जय मां काली सेवा समिति के संजय सोनकर के दिशा निर्देश में धर्म जागरण टीम के प्रयोजना प्रमुख तिलक राज शर्मा और उनकी टीम के सदस्य तरुण अग्रवाल , सतवीर राणा , धीरज दत्ता ,अभिनव गुप्ता, राकेश ने मां की सेवा में अपना पूर्ण सहयोग दिया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में पहुंची संगत ने माता के चरणों में नकमस्तक होकर माता का आर्शीवाद प्राप्त किया। मंच का संचालन तिलक राज शर्मा ने बेखूबी निभाया।